देश - विदेश

Mumbai: कंगना के बयान पर क्यों चुप रहा बॉलीवुड? सामना में अक्षय कुमार पर साधा निशाना

मुंबई। (Mumbai) शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया है. अब सामना के इस लेख के जरिए बॉलीवुड पर भी उंगली उठा दी गई है, ऐसे में एक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होता दिख सकता है.

कंगना ने मुंबई (Mumbai) को कश्मीर अधिकृत पीओके बताया है. मगर बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकार इस पर चुप्पी साध लिए हैं. सामना के जरिए शिवसेना ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. जब कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके  से की तो उन्होंने कोई बयान क्यों नहीं दिया।

Corona का तांडव,पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए मरीज, मौत का आंकड़ा 78 हजार के पार

अक्षय कुमार पर कंसा तंज

(Mumbai) सा्मना में अक्षय के खिलाफ लिखा गया है कि अक्षय कुमार को मुंबई ने काफी कुछ दिया है. उन्होंने इस सपनों के शहर में अपार सफलता पाई है, लेकिन फिर भी उन्होंने कंगना के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला. ना ही इसका विरोध नहीं किया. वे लिखते हैं- संपूर्ण नहीं, कम-से-कम आधे हिंदी फिल्म जगत को तो मुंबई के अपमान के विरोध में आगे आना ही चाहिए था. कंगना का मत पूरे फिल्म जगत का मत नहीं है, ऐसा कहना चाहिए था. कम-से-कम अक्षय कुमार आदि बड़े कलाकारों को तो सामने आना ही चाहिए था.

कंगना को पाकिस्तान वाला बयान बार-बार दिलाया जा रहा याद

वहीं इस लेख में कंगना के हर बयान पर निशाना साधा गया है. जब बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की थी,तब कंगना ने इसे राम मंदिर से जोड़ दिया था. अब सामना के जरिए इसे सिर्फ और सिर्फ कंगना का एक ड्रामा बताया गया है. उन्हें उनका पाकिस्तान वाला बयान बार-बार याद दिलाया जा रहा है. अब सामना के इस लेख के जरिए बॉलीवुड पर भी उंगली उठा दी गई है, ऐसे में एक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होता दिख सकता है.

Related Articles

Back to top button