Mumbai: नहीं खत्म हो रही सोनू सूद की मुसीबत, दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची एक्टर के घर, अभिनेता के सपोर्ट में केजरीवाल का ट्वीट

मुंबई। (Mumbai) कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद की मुसीबतें खत्म नही हो रही है. दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की टीम सोनू सूद के घर पर सर्वे के लिए पहुंची है. बीते बुधवार की तरह आज भी एक्टर के घर सर्वे कर रही है.
(Mumbai) बुधवार को इनमक टैक्स की टीम ने सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया था. सूत्र को मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है. सोनू सूद के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है.
Weather Update: प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
(Mumbai) दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) ने सोनू सूद (Sonu Sood) का सपोर्ट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.@SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.