देश - विदेश

Mumbai: सलमान को काटा सांप, पनवेल के फार्म हाउस में मना रहे थे बर्थ-डे पार्टी,अस्पताल से डिस्चार्ज

मुंबई। पनवेल के फार्म हाउस पर सलमान खान को सांप ने काट लिया. हालांकि, सलमान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. लेकिन उन्हें देर रात इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा था.

जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर की रात सलमान खान एक सांप का शिकार बन गये. पनवेल फार्म हाउस पर एक्टर को एक सांप ने डस लिया. इससे पहले ज्यादा देर होती, उन्हें फौरन इलाज के लिये उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. सलमान इलाज के लिये नवी मुंबई के कामोथे के M.G.M. Hospital हॉस्प्टिल में भर्ती रहे.

Raipur: ऑटो का किराया मांगने पर अज्ञात लोगों ने चालक से की मारपीट, घायल अवस्था में जब पहुंचा थाने तो पुलिस ने इलाज के बजाय भेजा घर

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान पनवेल फार्म हाउस में दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनके हाथ में कोई चीज चुभी है. इसके बाद जब उन्होंने इधर-उधर नजरें घुमाई, तो उन्हें सांप दिखा. सांप देख कर सलमान खान डर गये और फौरन मदद के लिये चिल्लाने लगे. वो रात में 3 बजे अस्पताल पहुंचे. करीब 6 से 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button