मुंबई। (Mumbai) मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को लेकर एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि वाजे एक कॉल गर्ल को हर महीने 50 हजार रुपए सैलरी देता था. इतना ही नहीं उसने महिला को कंपनी में डायरेक्टर भी बना रखा था.
महिला ने एनआईए से पूछताछ में यह खुलासा किया है. उसने बताया कि वह महिला एस्कॉर्ट थी. वह पहली बार सचिन वाजे से 2011 में एक फाइव स्टार होटल में मिली थी. तब से वह वाजे के लगातार संपर्क में थी. शुरुआत में वाजे ने महिला को अपना नाम कुछ और बताया था. लेकिन बाद में वाजे ने अपना सही नाम बताया.
कंपनी में डायरेक्टर थी महिला
(Mumbai) महिला ने पूछताछ में जांच एजेंसी को बताया कि उसे वाजे ने एक कंपनी में डायरेक्टर बनाया था. हालांकि, पूछताछ में उसने कहा कि उसे ये नहीं पता कि कंपनी के खाते में जमा किए गए 1.25 करोड़ रु कहां से आए थे.
NIA ने पिछले हफ्ते एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या से संबंधित मामलों में चार्जशीट दायर की है. इसमें महिला के बयान का भी जिक्र किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर फरवरी में एक एसयूवी में विस्फोटक मिला था. यह कार मनसुख हिरेन की थी, जो कुछ दिन पहले चोरी हुई थी. (Mumbai) इसके कुछ दिन बाद मनसुख हिरेन का शव मिला था. इन दोनों मामलों में सचिन वाजे आरोपी है.