मुंबई। (Mumbai) मुनमुन धमेचा रविवार सुबह बायकुला जेल से रिहा हो गई हैं. अब अरबाज मर्चेंट के भी जल्द ही ऑर्थर रोड जेल से बाहर आने की संभावना है.
गौरतलब है कि (Mumbai) अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी आर्यन खान के साथ ही यानी 29 अक्टूबर को ही जमानत मिल गई थी.
(Mumbai) आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंच गए लेकिन इन दोनों की रिहाई अटक गई थी. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की रिहाई कागजी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण अटक गई थी.