मनोरंजन
Mumbai: करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित, कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी सेलिब्रेट

मुंबई। (Mumbai) भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेज के बीच एक बार फिर कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है. अब करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर भी पार्टी में गई थीं. फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर सेलिब्रेशन था. वहीं अमृता ने मलाइका, करिश्मा, मसाबा, रिया कपूर सहित अपनी कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी. उनके संपर्क में आए सभी लोग एहतियातन खुद को आइसोलेट कर चुके हैं. बीएमसी ने सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा है.वहीं उनके संपर्क में आए सभी लोगों को RTPCR टेस्ट करवाने को भी कहा है।