मुंबई। (Mumbai) महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आज पूर्व गृहमंत्री को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था. देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया था. शनिवार को देशमुख को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया. (Mumbai) सुनवाई के दौरान ईडी ने उनकी कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया.
बता दें कि(Mumbai) ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में जांच एजेंसी ने पाया था कि अनिल देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.