Mumbai hit and run case: पापा गिरफ्तार, बेटा है फरार, महिला की BMW से कुचलकर ले ली थी जान

पुणे। पोर्शे कांड के खौफनाक हादसे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि एक और हिट एन रन मामले ने महाराष्ट्र की नींद उड़ा दी. मुंबई वर्ली हिट एन रन मामले में लगातार पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए जांच पड़ताल कर रही है. इसी बीच घटना से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस सीसीटीवी वीडियो में ये दिखाई दे रहा है की राजेश शाह का बेटा मिहिर, जुहू के पब में अकेला गाड़ी लेकर नहीं गया था, बल्कि उसके कई दूसरे दोस्त भी थे जो दूसरी गाड़ियों में थे. दूसरी तरफ मामले पर उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सीसीटीवी में ये दिखाई दे रहा है कि आरोपी मिहिर के साथ उसके दोस्त पब से एक साथ निकले थे. इसमें उसका ड्राइवर भी साथ था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि BMW गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे. ड्राइवर और मिहिर शाह सहित एक और शख्स गाड़ी में मौजूद था. घटना के बाद आरोपी मिहिर और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गए लेकिन अब पुलिस ने तीसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि घटना में उसकी क्या भूमिका थी और वह मौके से भागा क्यों नहीं.
शिंदे गुट के नेता गिरफ्तार
मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के नेता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि गाड़ी उनके ही नाम पर रजिस्टर है. साथ ही बेटे के फरार होने में उनकी भूमिका पर भी पिता से पूछताछ की जाएगी. लेकिन, मुख्य आरोपी मिहिर और उसका ड्राइवर अब भी लापता हैं. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है की राजेश शाह का बेटा अपने एक साथी और ड्राइवर के साथ रात को पब में गया था. वह पब से आधी रात को निकला फिर कहीं और गया इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
कार की जांच कर रही फोरेंसिक टीम
इसके अलावा, पब में उन्होंने क्या शराब पी या फिर किसी तरह का नशा किया उसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. जुहु के पब से निकलने के बाद और किस-किस जगह गए और क्या किया उस पूरे रूट की पुलिस तलाश कर रही है. इसी बीच फोरेंसिक टीम जांच के लिए वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंची है. फोरेंसिक टीम अब कार की जांच करेगी. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने भी हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आदित्य ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
ठाकरे ने कहा कि पुरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है. मैं इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता. कौन किस पार्टी से है, मैं यहां पर राजनीति करने नहीं आया हूं और सभी से मेरी यही उम्मीद है कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं करें. यही सभी से अपेक्षा है. एक आदमी की आंखों के सामने उसकी पत्नी की जान चली गई है. परिवार को बड़ा धक्का लगा है. जो भी शख्स गाड़ी चला रहा था, उसको इस एक्सीडेंट के मामले में कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.