Mumbai: 8 साल के लंबे इंतजार के बाद मुंबईवासियों को दो नई मेट्रो लाइनों की सौगात,मेट्रो स्टेशन से लेकर किराए तक, जानें सबकुछ

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 2 अप्रैल यानी गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की लाइन-7 और लाइन-2A का उद्घाटन करेंगे.
8 साल के लंबे इंतजार के बाद मुंबईवासियों को दो नई मेट्रो लाइनों की सौगात मिलने जा रही है शनिवार को शाम 4 बजे सीएम उद्धव ठाकरे लोगों को नई लाइन समर्पित करेंगे. इस मौके पर मंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद सोमवार से लोग इसमें सफर कर सकेंगे. पहले फेस के तहत मेट्रो-7 और मेट्रो-2A कोरिडोर के धनुकारवाड़ी से अरे स्टेशन के बीच सेवा की शुरुआत की जा रही है.
एमएमआरडीए के कमिश्नर एस.वी.आर श्रीनिवास ने बताया कि मेट्रो 7 का निर्माण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और मेट्रो-2 ए कॉरिडोर का निर्माण एस.वी रोड के करीब हुआ है. दो अतिरिक्त मेट्रो लाइन के शुरू होने से मुंबई में काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या कम होगी. केवल वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की आवाजाही करीब 21 फीसदी कम होगी.
यात्रियों को तीन किलोमीटर तक के सफर के लिए चुकाने होंगे 10 रुपये,
इन दोनों मेट्रो लाइन पर सफर करने के लिए यात्रियों को तीन किलोमीटर तक के सफर के लिए 10 रुपये, 3 से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 12 से 18 किलोमीटर के लिए 30 रुपये और 18 से 24 किलोमीटर के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे. किराए के लिए लिहाज से मेट्रो लाइन-7 और लाइन-2A का किराया मेट्रो लाइन-1 मुकाबले काफी सस्ता होगा.