StateNewsदेश - विदेश

मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर कनौजिया को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

जमशेदपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में एक एनकाउंटर में मार गिराया। यह एनकाउंटर शनिवार रात हुआ, जब STF और झारखंड पुलिस ने जानकारी के आधार पर अनुज को गिरफ्तार करने के लिए एक छापेमारी की थी।

अनुज मुख्तार अंसारी गैंग का शॉर्प शूटर था और गैंग की ओर से जमीन कब्जाने और सरकारी ठेकों में दखल के लिए इस्तेमाल किया जाता था। वह दोनों हाथों में पिस्टल लेकर एक साथ फायर कर सकता था। अनुज को उसके साले ने पनाह दी थी और वह घर में एक ऑफिस बना कर रहता था। अनुज मऊ जिले के गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर स्थित बहलोलपुर गांव का रहने वाला था। उसके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। 17 साल की उम्र में अनुज ने घर छोड़ दिया था और अपराध की दुनिया में कदम रखा। यह एनकाउंटर मुख्तार अंसारी की बरसी के ठीक दूसरे दिन हुआ।

पूरा घटनाक्रम एक नजर में

  • STF टीम जब अनुज के ठिकाने पर पहुंची, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की, जिसमें अनुज को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
  • अनुज ने मुठभेड़ के दौरान बम भी फेंके, लेकिन वे फट नहीं पाए। दोनों ओर से 25 राउंड से अधिक गोलियां चलीं।
  • STF के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही को बाएं कंधे में गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • अनुज पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था, और उसके खिलाफ हत्या, लूट समेत 23 गंभीर मामले दर्ज थे।
  • पुलिस ने अनुज के पास से दो पिस्टल और दो बम बरामद किए।

Related Articles

Back to top button