मध्यप्रदेश

MP:10 साल से थी खुजली की परेशानी..वैक्सीन लगवाने के बाद मिला छुटकारा, तलवे में होती थी खुजली और जलन

बड़वानी। (MP) मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक शिक्षक का दावा है कि वैक्सीन लगाने के बाद उसकी 10 वर्ष पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई.

 10 साल में कई अस्पतालों और डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी. हालात इतने खराब थी कि वह दिन में आराम तक नहीं कर पाता था, कुर्सी पर भी नीचे पैर रखकर नहीं बैठ पाता था. वैक्सीन लगाने के 5 दिन बाद ही उसे आराम मिलने लग गया और अब उसकी बीमारी पूरी तरह छूमंतर हो गई.        

ग्राम कुंजरी के रहने वाले शिक्षक काशीराम कनोजे माध्यमिक स्कूल भंवरगढ़ में शिक्षक के तौर पर पदस्थ हैं. उनका कहना है कि उन्हें पिछले 10 सालों से पांव के तलवों में जलन की शिकायत थी जिसके चलते वह काफी परेशान थे. तलवों में जलन इतनी होती थी कि उसके कारण वह बैठ भी नहीं पाते थे और सो भी नहीं पाते थे. स्कूल में भी बैठने के लिए उन्हें कुर्सी के ऊपर पांव रखकर बैठना पड़ता था.

Related Articles

Back to top button