ग्वालियर

MP: सिंधिया के पुश्तैनी महल में चोरी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

ग्वालियर। (MP) राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) के पुश्तैनी महल जय विलास (Jai Vilas)  पैलेस में चोरों ने सेंधमारी की है। ​ जयविलास पैलेस में चोरों ने रानी महल के रेकॉर्ड रूम पर धावा बोला। कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर रोशनदान के रास्ते रेकॉर्ड रूम में घुसे और वहां रखे दस्तावेजों को खंगाला।

जानकारी के मुताबिक(MP)  चोर वहां से एक पंखा और कंप्यूटर का सीपीयू चुरा कर ले गए। वहीं, सेंधमारी के बाद पुलिस स्निफर डॉक के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के जय विलास पैलेस पहुंच कर सेंधमारी वाले हिस्‍से के फिंगरप्रिंट और जरूरी साक्ष्‍य जब्‍त कर लिए हैं।

गौरतलब है कि (MP) सिंधिया ग्वालियर प्रवास के समय अपने परिवार के साथ इसी महल में रहते हैं। महल में कड़ी सुरक्षा रहती है। अब इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच जय विलास पैलेस में हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button