मध्यप्रदेश

MP: वृद्धा की कमजोर निगाहों ने दिया धोखा…चाय-पत्ती की जगह चाय में डाल दिया कीटनाशक..मौत

अशोकनगर। (MP) थाना मुंगावली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग दंपति श्रीकिशन सेन और कोमलबाई के लिए सुबह की चाय उनकी आखिरी चाय हो गई. वृद्धा की कमजोर निगाहें चाय-पत्ती को नहीं पहचान सकीं. इस दौरान चाय में चायपत्ती कम लगने पर वृद्धा दूसरे कमरे में लेने चली गई. लेकिन उसकी जगह कीटनाशक उठा लाई. और चाय में डाल दी.  (MP) इस चाय को पीने से बुजुर्ग दंपति की ​मौत हो गई, जबकि उनका बेटा उपचार के बाद सही हो गया.

Bilaspur: कोर्ट ने किया स्वीकार..ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर 1 हफ्ते बाद होगी सुनवाई…वकील की मांग पर टली सुनवाई

(MP) किचन में आकर उन्होंने उबलते पानी में कीटनाशक भी डाल दिया. अपने पति को चाय दी और बेटे को जगाने के बाद खुद भी चाय पी ली. चाय पीने के बाद श्रीकिशन सेन साइकिल से मंदिर के लिए निकल गये. वे कुछ दूर पहुंचे, तभी चक्कर खाकर गिर पड़े. इस दौरान बेटे ने भी चाय पी, तो उसे कड़वी लगी. उसने चाय को रखा छोड़ दिया. इसी दौरान पड़ोसी श्रीकिशन की खबर लेकर उसके दरवाजे पर पहुंच गये.

Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन…लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ… 86 वर्ष के उम्र में ली अंतिम सांस

श्रीकिशन को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर घर में मौजूद कमलाबाई और बेटे जितेंद्र की हालत भी खराब होने लगी. उन दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कमलाबाई को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र को उपचार के दौरान बचा लिया गया.

Korba: बिना अधिग्रहण, मुआवजा किसानों की जमीन पर सड़क निर्माण, माकपा ने पोड़ी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मामले की जानकारी मिलते ही मुगावली थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गये. थाना प्रभारी ने बताया कि गलती से चाय-पत्ती की जगह कीटनाशक दवा डाली गई थी. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं एक साथ बुजुर्ग दंपति की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. एक चिता पर ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button