मध्यप्रदेश

MP: 200 मीटर तक अचानक फट गई जमीन, दहशत में लोग, ग्रामीण ने कारण पता लगाने प्रशासन से लगाई गुहार

भिंड। (MP) जिले के गांव में जमीन फटने से आसपास के इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं, गांव के एक हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 200 मीटर से अधिक लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है. अब ग्रामीण प्रशासन से जमीन फटने का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है. जिला कलेक्टर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों से मामले की जांच करवाने की बात कही है. 

दरअसल, (MP) इंगरी बगुलरी गांव में शनिवार को अचानक जमीन फट गई. जमीन फटने का पता ग्रामीणों को उस वक्त लगा जब कुछ चरवाहे उस तरफ पशु चराने पहुंचे.

 (MP) कुछ ही देर में गांव समेत आसपास के इलाके में जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. गांव के कुछ युवाओं ने फटी हुई जमीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया और प्रशासन से इस मामले की जांच करवाने की मांग की.

ग्रामीण जमीन फटने की वजह से काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है क‍ि अगर कोई पशु या छोटा बच्चा फटी हुई जमीन की तरफ चल गया तो हादसा हो सकता है.

कलेक्टर का कहना है कि जल्द एक टीम गांव में जाएगी और इस मामले की पूरी जांच करेगी. फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.

Related Articles

Back to top button