मध्यप्रदेश

MP: निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह को कैट से मिली राहत, निलंबन को 2 महीने के अंदर निरस्त करने के आदेश

जबलपुर। (MP) निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह को कैट से राहत मिली है. उनके निलंबन को 2 माह के अंदर निरस्त कर सभी लाभ देने के आदेश जारी किए गए है. 12 फरवरी 2015 को छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व राजनीतिक ? गलियारों में तब भूचाल मच गया था जब एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज हार्ड डिस्क और डायरी भी जब्त की गई थी. (MP)इस मामले में भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम 3 का उल्लंघन पर करने पर दो आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी.

National: ‘Sunrise over Ayodhya’ पर पटियाला हाउस में सुनवाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर रोक से इनकार, कहा- हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रहा तो….

(MP)जिसमें आईपीएस मुकेश गुप्ता के साथ तत्कालीन नारायणपुर एसपी रजनेश सिंह भी शामिल है. इसके बाद से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. दोनों ही आईपीएस अधिकारियों पर फोन टैपिंग का आरोप है. लेकिन अब आईपीएस रजनेश सिंह के निलंबन मामले में उनके लिए एक राहत भरी खबर है. खबर ये है कि जबलपुर कैट ने उनका निलंबन खत्म करने के आदेश दिए हैं.

Chhattisgarh: SP प्रशांत अग्रवाल की राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक, चिटफंड मामलों की समीक्षा

कैट ने अपने आदेश में निलंबन को निरस्त कर दो माह के भीतर सभी लाभ देने के आदेश दिए हैं. लेकिन अब भी आईपीएस रजनेश सिंह के लिए ज्वाईनिंग की राह आसान नहीं होने वाली है. संभव है कि कैट के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएं. हालांकि अबतक कैट का उक्त आदेश छत्तीसगढ़ सरकार तक नहीं पहुंचा है. बता दें कि कैट का ये आदेश 16 नवंबर 2021 को जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button