रायपुर
DMF समिति की बैठक में नहीं बुलाए गए सांसद सुनील सोनी…कहा- केंद्र सरकार से करेंगे शिकायत

रायपुर। DMF समिति की बैठक में नहीं बुलाने से सांसद सुनील सोनी नाराज चल रहे हैं। इसे लेकर सांसद का बयान सामने आया है. भारत सरकार के गजट पत्र के अनुसार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद की अध्यक्षता में होगी। इसकी 2 बैठके ली जा चुकी है। 21 दिसम्बर 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार का एक नया आदेश जिसमें बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी। DMF फण्ड को लेकर भी केंद्र की गाइड लाइन है, जिसमें सांसद DMF फंड समिति का सदस्य हैं। लेकिन राज्य सरकार शामिल नहीं कर रही है। इस मामले की केंद्र सरकार से शिकायत करेंगे।