Congress के राज्यसभा टिकट को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने कसा तंज, बोले-छत्तीसगढ़ के लोग बोर बासी खाने,बांटी भंवरा खेलने के लिए हैं,जब मलाई खाने की बारी आई तो 10 जनपथ वाले

संजू गुप्ता@कवर्धा. कांग्रेस के राज्यसभा टिकट को लेकर सांसद संतोष पांडेय पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथनी व करनी में अंतर है. छत्तीसगढ़ के लोग बोर बासी खाने,बांटी भंवरा खेलने के लिए हैं,जब मलाई खाने की बारी आई तो 10 जनपथ वाले,जो छग को केवल नक्शे में जानते हैं वो यहाँ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दे कि कांग्रेस ने रविवार रात 10 बजे राज्यसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार भी शामिल है. जिनमें पूर्व सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में जाएंगे . राज्यसभा चुनाव के लिए दोनों प्रत्याशी छत्तीसगढ़ से नहीं है.
दो सांसदों का कार्यकाल 29 जून को होने जा रहा समाप्त
दो सांसदों रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त होने जा रहा है. राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को होगा. और नतीजे उसी दिन शाम को जारी होंगे.