जिलेकबीर धाम(कवर्धा)छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पाण्डेय को मिली जान से मारने की धमकी, पत्नी के व्हाट्सएप पर आया कॉल, संसद ने एसपी से की जांच की मांग

संजू गुप्ता@कवर्धा। सांसद संतोष पाण्डेय को जान से मारने की धमकी मिली हैं। पत्नी को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गईं। जिसके बाद परिवार में दहशत का माहौल हैं। 

जानकारी के मुताबिक विदेशी नंबर से कॉल किया गया। बेटे ने फोन रिसीव किया। जिस पर अज्ञात ने दो दिनों में अपहरण करने की धमकी दी। 

 बताया का रहा है कि घर के मोबाइल पर फोन आया था। परिजनों ने सांसद को घटना क्रम की तत्काल जानकारी दी।  घटना क्रम के समय सांसद राजनांदगांव में कार्यक्रम में थे।  सांसद ने एसपी से की शिकायत कर जांच की मांग की। 

Related Articles

Back to top button