Corona Omicron: देश में ओमिक्रॉन का डर, क्रिसमस के जश्न के बीच बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, केस 400 के पार

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन (Corona Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन ने 400 का आंकड़ा पार कर दिया है। मार्च 2020 के बाद से कोविड संक्रमण दर 98.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।
वर्तमान में भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 415 मामले हैं और कई राज्यों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में नाइट कर्फ्यू और बड़े समारोहों पर सीमित संख्या में लोगों को मौजूद होने का निर्देश जारी किया गया है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 7,189 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या बढ़कर 3,47,79,815 पहुंच गया है।पिछले 24 घंटों में 7,286 लोगों के ठीक होने की पुष्टि हुई है, जिससे यह संख्या 3,42,23,263 हो गई है।पिछले 41 दिनों से पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी कम है।
शीर्ष पांच राज्य में जहां अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें केरल 2,605 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1,410 मामले, तमिलनाडु में 597 मामले, पश्चिम बंगाल में 550 मामले और कर्नाटक में 405 मामले हैं।
इन पांच राज्यों से लगभग 77.43 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल में 36.24 प्रतिशत नए मामलों दर्ज किए गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 387 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,79,520 हो गई है। सबसे अधिक मौते केरल में 312 हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र में 12 मौते दर्ज की गई है।