ChhattisgarhStateNews

सीएम विष्णुदेव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की मुलाकात

रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बेलमेटल कला की नंदी प्रतिमा भेंट की और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, संस्कृति और फिल्म उद्योग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार लोककला और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है और फिल्म सिटी बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी ने इन प्रयासों की सराहना की और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के काम की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button