CM साय से सांसद जिंदल ने की मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
सांसद जिंदल ने मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच बेहतर सहयोग और संवाद की जरूरत पर भी बात की।
मुख्यमंत्री साय ने जिंदल का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और सकारात्मक संवाद से राज्यों के बीच संबंध मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुलाकात को दोनों नेताओं के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।