मध्यप्रदेशइंदौर

MP: भरभराकर 10 फीट नीचे गिरी कांग्रेस नेताओं से भरी लिफ्ट, बाल-बाल बची जान, मचा हड़कंप

भोपाल। (MP) मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री को अस्पताल में देखने गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं से भरी लिफ्ट भरभराकर नीचे गिर गई. जैसे ही लिफ्ट नीचे गिरी उसका दरवाजा बंद हो गया. (MP)गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. जैसे ही लिफ्ट गिरने की खबर फैली, इंदौर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

(MP)जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो वे उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने निजी अस्पताल पहुंच गए. कमलनाथ के साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे.

 अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई. लिफ्ट गिरते ही कमलनाथ की सुरक्षा में तैनात जवान नीचे की ओर भागे. 

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस लिफ्ट में सवार थे. आनन-फानन में लिफ्ट इंजीनियर को बुलाया गया और लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर कमलनाथ समेत सभी नेताओं को बाहर निकाला गया.

Related Articles

Back to top button