Chhattisgarh

सांसद अग्रवाल ने जंगल सफारी में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और नियोनेटल केयर यूनिट का किया लोकार्पण


रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर स्थित जंगल सफारी में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और नियोनेटल केयर यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर “वाइल्ड वंडर्स ऑफ़ नंदनवन (जंगल सफारी)” शीर्षक से एक खूबसूरत कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही, पर्यटकों की सुविधा के लिए नए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना से जंगल सफारी में वन्यजीवों को गंभीर बीमारियों का इलाज स्थल पर ही मिल सकेगा, जिससे उनके संरक्षण और देखभाल के प्रयास और प्रभावी होंगे। कार्यक्रम में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, पीसीसीएफ श्रीनिवास राव और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विकास और पर्यावरण जागरूकता के इस प्रयास में योगदान देने वालों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button