MP: रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश, ग्लूकोज और नमक मिलाकर बनाते थे इंजेक्शन… लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़

भोपाल। (MP) रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग करने गैंग का इंदौर में पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग ग्लूकोज और नमक मिलाकर नकली रेमडेसिविर बनाता था और पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश में बेच रहा था.
(MP इंदौर पुलिस का कहना है कि गुजरात पुलिस ने हाल में सूरत में नकली रेमडेसिविर बेचने वाले 6 लोगों को पकड़ा था, जिनकी निशानदेही पर और सदस्य पकड़े गए हैं.
1200 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप आई थी मध्यप्रदेश
पिछले महीने गुजरात से खेप मध्य प्रदेश आई थी. जिसमें 1200 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन थे. यह खेप सुनील मिश्रा नामक एक शख्स को दी गई थी. पुलिस का कहना है कि गुजरात में गिरफ्तार कौशल वोहरा ने सुनील मिश्रा को इंदौर में 700 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप दी थी.
गुजरात पुलिस ने पहले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सुनील मिश्रा फिर सूरत गया. वहां से नकली रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन फिर लेकर आया था, 1200 में से 200 नकली रेमडेसिविर को देवास जिले में भेजा गया था, जबकि 500 नकली रेमडेसिविर को जबलपुर में स्वप्न जैन को दिया गया था. गुजरात पुलिस ने सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया था. फिर इंदौर पुलिस ने उसके पांच साथी को गिरफ्तार किया.