छत्तीसगढ़
बाघिन का विचरण…दहशत में ग्रामीण…फूंक-फूंक कर उठा रहे कदम

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में बाघिन का खतरा मंडरा रहा है…बाघिन के विचरण से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं…आधा दर्जन से अधिक जानवरों का बाघिन शिकार कर चुकी हैं…बताया जा रहा है कि जिले के ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास बाघिन रात के अंधेरे में घूम रही हैं..और मवेशियों का शिकार कर रही है…लोगों में बाघिन को लेकर इतनी दहशत है कि घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं…क्यों कि जंगल से लेकर घरों की दीवार पर बाघिन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.