छत्तीसगढ़रायगढ़

CG अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का आंदोलन, रैली निकाल कर मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नितिन@रायगढ़. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ द्वारा आज रैली निकाल कर मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार को चेतावनी दी गयी है कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस तरह अपने कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता व हाउस रेंट दी जा रही है. ठीक वैसे ही राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को भी दे । इससे पहले कई बार फेडरेशन के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा आश्वस्त भी की गई थी. लेकिन आज तक यह भत्ता नही दी जा रही है। आज कर्मचारियों ने 4 चरण में आंदोलन की सूचना देते हुए राज्य सरकार को आगाह कर दिया है कि अगर सरकार मांगे नही मानती तो 29 जून को कर्मचारी अवकाश लेकर रायपुर में महारैली निकालेंगे।

उसके बाद 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश लेकर कलमबंद हड़ताल करेंगे।इसके बाद भी सरकार नही मानती है तो राज्य के सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button