छत्तीसगढ़
मोटर साइकिल चोरों का पर्दाफाश, 2 चोर समेत 4 गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद

रायपुर। राजधानी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों का पर्दाफाश किया है…सिटी ASP लखन पटले ने सिविल लाइन कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया..इस दौरान पुलिस ने बताया कि 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस कार्यवाही को विधानसभा सीएसपी और खमारडीह थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है..इस कार्रवाई में 2 चोर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें आरोपी सूरज यादव ,कंप्यूटर ऑपरेटर और पवन यादव एंगींर्नेर है जो नार्दहा के रहने वाले है…चोरी करके बाइक को मॉडिफाई किया जाता था..
फिर ग्रामीण छेत्रो में बिना कागजात बेच दिया जाता था…