Uncategorized

Ambikapur: ‘हमर खून बचाही जिंदगी ’… अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया साक्षरता दिवस, रक्तदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हमर खून बचाही जिंदगी अभियान को अमृत महोत्सव के रूप में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में मनाया गया । जिसमें महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को अच्छा संदेश भी दिया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में  गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी सरगुजा साक्षरता मिशन प्राधिकरण , संजय गुहे जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा, एम . सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा,डॉक्टर नीरज वर्मा शहरी साक्षरता मिशन अंबिकापुर, डॉक्टर विकास पांडे स्वास्थ्य विभाग, सुश्री वंदना दत्ता समाज सेविका ,अशोक सिंह बीपीओ मैनपाट ,अंचल ओझा अध्यक्ष  साइंस ग्रुप सरगुजा डॉ राहुल स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। (Ambikapur) इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को प्रेरित भी किया ।

Related Articles

Back to top button