Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
अन्य

Mothers Day: बेटी को इन 5 बातों के लिए टोकती है हर मां, जानकर रह जाएंगे हैरान

मां के साथ बच्चों का खट्टा मीठा रिश्ता बन जाता है। बड़े होने पर भी मां बच्चों को अक्सर डांटती हैं लेकिन प्यार भी खूब सारा करती हैं। लगभग हर मां अपने बच्चों को बिना उनकी उम्र पर ध्यान दिए पांच बातों के लिए जरूर टोंकती हैं। बच्चा 10 साल का हो या 30 साल का उन्हें एक ही जैसी बात के लिए रोका टोका जाता है। इस मदर्स डे के मौके पर जानिए उन बातों के बारे में, जो हर बच्चे को अपनी मां से सुननी ही पड़ती है।

कपड़ो पर टोकना

बच्चों को अक्सर उनकी मां कपड़ों के लिए टोंकती हैं। छोटे पर जब आप दोस्तों संग खेलने निकलते थे, तब भी आपकी मां आपके कपड़ों और सूज को लेकर टोकती थीं, तो वहीं बड़े होने के बाद मां की ये आदत बनी रहती है। अगर आप अपने दोस्तों संग कहीं बाहर घूमने जा रहे होते हैं तो भी आपकी मां का पहला सवाल होता है कि यह पहनकर बाहर जा रहे हो? ये सही नहीं है, चेंज कर लो। सूज पहनकर जाओ।

जब निकलवाने होते हैं राज

मां अक्सर अपने बच्चे के जीवन में क्या चल रहा है, ये जानना चाहती है। अगर उन्हें बच्चे से कुछ जानना होता है तो वह झट से आपकी दोस्त बन जाती हैं। ऐसे मौके पर अक्सर ही मां को ये कहते सुना होगा कि मैं तो तुम्हारी दोस्त हूं न, तुम मुझसे कोई भी बात शेयर कर सकते हो, हम भी इसी दौर से गुजर चुके हैं।

जहां जाना है, पति के साथ जाना

अक्सर ही जब बेटियां मां से कहीं घूमने जाने की परमिशन मांगती हैं तो झट से माएं ये कह देतीं हैं कि जहां जाना है अपने पति के साथ ही जाना। दोस्तों के साथ ज्यादा घूमना फिरना ठीक नहीं।

कैसा रहा दिन?

बच्चा स्कूल में हो या ऑफिस जाने वाला हो गया हो, हर मां का एक कॉमन सवाल जरूर करती है कि उनका दिन कैसा गया? लंच किया या नहीं? बाहर के खाने की जगह घर का खाना क्यों नहीं खाते? अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपकी मां ये एक जैसे सवाल सालों से आपसे पूछती आ रही हैं। लेकिन इन्हीं सवालों में उनका प्यार और फिक्र भी छुपी होती है।

अपना खाना खुद खाना

स्कूल का टिफिन पैक करते समय हो या ऑफिस के लिए लंच बॉक्स लगाते समय मां हमेशा बच्चे को यह हिदायत देतीं हैं कि अपना खाना खुद खाना, दूसरों में बांट न देना। खाना पूरा खत्म करना। उल्टा सीधा मत खाना। बाहर का मत खाना आदि।

Related Articles

Back to top button