देश - विदेश

मां ने मोबाइल छीना, तो 10 साल का बेटा फंदे पर झूला, ऑनलाइन गेम खेलने का था आदी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने 10 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली. मां की डांट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का यह मामला है. दरअसल, पति की मौत के बाद कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं.

परिजनों के मुताबिक, बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. वहीं, घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था. इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया. इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई.उसी दौरान गुस्से में आरुष ने अपनी बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज न आने पर घरवालों ने उसे पुकारा, लेकिन कोई सुगबुगाहट न होने पर जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि मासूम फंदे पर लटका हुआ है. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.  

Related Articles

Back to top button