रक्षाबंधन के दिन मिला मां-बेटी का शव, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में शनिवार को मां-बेटी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और उनकी बेटी उषा मनहरे (40) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके ही घर के भीतर पड़े मिले।
पुलिस के अनुसार, शवों पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।
सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। घर से मिले साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि बिंदा बाई और उषा अपने घर में अकेले रहती थीं और उनकी किसी से खास दुश्मनी की जानकारी नहीं है। अचानक इस तरह दोनों की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है। एक ही घर में मां-बेटी के शव मिलने से न केवल पचरी गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि मौत का कारण और संभावित आरोपी जल्द से जल्द सामने आ सकें।