छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

सरगुजा सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस के अध्यक्ष, आम उपभोक्ता और अधिवक्ताओं ने दिया धरना, जानिए क्या है वजह

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के दिन उपभोक्ता अधिकारों एवं जिला उपभोक्ता आयोग में न्याय व्यवस्था की पुनः बहाली को लेकर  सरगुजा सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस के अध्यक्ष, अधिवक्ता डीके सोनी और आम उपभोक्ता तथा अधिवक्ताओं ने धरना दिया .

दरअसल छत्तीसगढ़ में पिछले 22 महीनों से उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है. जिसकी वजह से उपभोक्ता के आवेदनों सहित निराकरण नहीं होने से हजारों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर सरगुजा सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस के द्वारा कई बार कलेक्टर, मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया गया था. लेकिन अब तक अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है.

वही सरकार उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button