पिछले 8 से 9 सालों में आधा दर्जन से अधिक लड़कियां गायब, पुलिस व जिला प्रशासन की कार्रवाई पर क्यों ग्रामीण उठा रहे सवाल ?..जानिए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम बिलासपुर में स्थित रहस्यमय खांडसारी उद्योग. जहाँ पिछले 8 से 9 सालों में आधा दर्जन से अधिक लड़कियां गायब हो गई है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीण उठा रहे सवाल..?

दरअसल ग्राम बिलासपुर के रहने वाले पिता मद्धिम साय प्रजापति की बेटी पिछले 6 सालों से लापता हैं. जब उसकी उम्र 13 वर्ष की थी. वही पिता ने बेटी की लापता होने की शिकायत थाने से लेकर कलेक्टर तक की. लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इधर पूरा परिवार और गांव के लोग जिंदा या मुर्दा लाने की गुहार लगा रहे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ने भी बताया कि इस इलाके से आधा दर्जन से अधिक लड़कियां गायब हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पास में बने खांडसारी उद्योग में काम करने आने वाले लोग दूसरे राज्यों के रहते हैं और इस फैक्ट्री में काम करने के साथ लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा लिया जाता है और इसके बाद लड़कियों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाने का काम किया जाता है.

इधर सरगुजा एडिशनल एसपी शुक्ला ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया जा चुका है, और 3 बार छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर टेक्निकल टीम की निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम तलाश करने की गई थी. लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है. फिर भी इस मामले की जांच अभी जारी है.

बहरहाल गांव में स्थापित इस रहस्यमय खांडसारी उद्योग के संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किए जाने पर धमकी भी दी जाती है. लेकिन कहा जाता है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. बावजूद इसके सरगुजा पुलिस पिछले 6 सालों लापता हुई लड़की का आज तक पता नहीं लगा सकी है. अब देखना होगा कि इस खबर के दिखाए जाने के बाद पुलिस खांडसारी उद्योग संचालक से क्या पूछताछ करती है. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version