छत्तीसगढ़जशपुर

60 से अधिक हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घरों को किया तोड़ा, 50 एकड़ के फसलों को किया बर्बाद

पत्थलगांव। वन्य प्राणियों के लिए जंगलों में चारा पानी की समस्या के चलते हाथियों के दल अब रिहायशी इलाकों के आसपास ही डेरा डाल कर रहने लगे हैं। यहां के दर्जन भर गांवों में एक पखवाड़े से तपकरा हाथियों के दल ने दो दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया है तथा 50 एकड़ क्षेत्र में साग—सब्जी की फसल और घर में रखा अनाज को चौपट कर डाला है।

खुले आसमान में रहने को मजबूर हुए ग्रामीण

दरअसल, बीते रात तपकरा वनपरिक्षेत्र के अम्बाकछार, सहसपुर, वनमुंडा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया है और आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे अनाज को चट कर गया। हाथी के उत्पात ने तो एक परिवार को खुले आसमान के रहने को मजबूर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button