Uncategorized

टीचर की करतूत, हिंदू छात्र की कलाई से काटा कलावा; मच गया बवाल

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के एक स्कूल में टीचर ने कथित तौर पर एक हिंदू छात्र की कलाई से धार्मिक धागा (कलावा) काट दिया। इस घटना के बाद हिंदू समाज में गुस्सा और नाराजगी फैल गई है। हिंदू समुदाय के लोगों ने इसे असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए इसकी निंदा की है। यह घटना पिछले सप्ताह क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई थी। 

अफ्रीकी हिंदू महासभा ने की कार्रवाई की मांग

दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (एसएएचएमएस) ने शिक्षक की इस हरकत के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने एक प्रेस बयान में कहा, “एसएएचएमएस एक शिक्षक द्वारा हिंदू विद्यार्थी का कलावा काटने की असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है।” 

शिक्षक ने क्या कहा?

संविधान में धार्मिक अधिकारों और स्वतंत्रता के दक्षिण अफ्रीका चार्टर में धर्म सहित विभिन्न आधारों पर भेदभाव की मनाही है। सरकार ने भेदभावपूर्ण प्रथाओं से संबंधित किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए वैधानिक मानवाधिकार आयोग की स्थापना की है। इस बीच शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है। 

Related Articles

Back to top button