छत्तीसगढ़

गंदा पानी पीकर एक ही गांव के 40 से अधिक लोग बीमार…स्वास्थ्य विभाग ने गांव में ही खोला कैंप

बलौदाबाजार। जिले के कुरमुंडा में गंदा पानी पीने से 40 से अधिक लोग बीमार हो गए। इन्हें शुक्रवार की शाम से उल्टी दस्त की शिकायत हैं। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य अमला गांव में ही कैंप लगाकर ईलाज कर रहे हैं। वहीं 10 से अधिक बीमार मरीजों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डायरिया के प्रकोप से गांव में सन्नाटा पसर गया है।

वहीं जिले में लगातार डायरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है और स्थिति नियंत्रण में है। लगभग 10 मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button