छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
34 घंटे से अधिक समय बीता, मगर नायब तहसीलदार समेत 3 लोगों का कोई पता नहीं, अब शादी से निकलते हुए नया वीडियो आया सामने

पखांजुर। शादी समारोह से लौट रहे चार लोगो को लापता हुए 34 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है। पर अभी तक उनको लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । अभी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने निकल कर आया है। जिसमे लापता हुए चारों लोग शादी समारोह के स्थल से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। जिसमें लापता हुए सपन सरकार व उनकी पत्नी रीता सरकार निवासी ओडिशा साथ ही रीता सरकार के भाई विश्वजीत अधिकारी व परिचित हजारी लाल ढाली दोनो निवासी कोंडागांव दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पहले पुलिस सड़क दुर्घटना होने की आशंका लगा रही थी। पर अभी तक कांकेर से उमरकोट मार्ग पर किसी भी प्रकार के दुर्घटनाग्रस्त वाहन मिलने की जानकारी नहीं मिल पाई है अब पुलिस लूट के आशंका पर जांच कर रही है।