ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का आत्मीय और गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में वरिष्ठ मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर उनका अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास, सुरक्षा और सुशासन को गति देने में केंद्र सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गृहमंत्री शाह के इस दौरे से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था, विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में, और सुदृढ़ होगी तथा विकास के नए अवसर पैदा होंगे।

स्वागत के दौरान एयरपोर्ट परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल दिखा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ एवं नारों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल को और मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button