इजरायल-फलिस्तीन जंग में 21 सौ से अधिक लोगों की मौत, हमास को मुंहतोड़ जवाब दे रहा इजरायल

नई दिल्ली। इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से सबकुछ तबाह हो गया है। 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं। इजरायल ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी कर दी है, जिसके बाद से भोजन, पानी, ईंधन और जरूरी समानों की सप्लाई भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। गाजा में इजरयाली सैनिक हमास के आतंकियों की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही हैं। हमास के हमले में इजरायल के लगभग 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई का अपहरण भी कर लिया गया है। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी भी हैं।
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें नेतन्याहू ने साफ-साफ एलान कर कहा कि इजरायल ने युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म जरूर करेगा। हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इजराइल ने 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल युद्ध नहीं चाहता था, यह हम पर सबसे क्रूर तरीके से थोपा गया था।
इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने दी हमले की जानकारी
इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता एलटीसी (रेस.) जोनाथन कॉनरिकस ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हम हमास के ठिकानों पर बड़ी ताकत और गंभीरता से हमला कर रहे हैं।
हमास हमले में कम से कम 1,200 इजरायली की मौत
इजरायली सार्वजनिक प्रसारक कान ने बुधवार को बताया कि हमास के हमलों से कम से कम 1,200 इजरायली मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि कम से कम 2,806 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सूत्रों के अनुसार, इजरायली सेना के 50 से 100 सदस्यों और नागरिकों को पकड़ कर जबरन गाजा में ले जाया गया है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है