
गुड्डू यादव@मुंगेली. भूख प्यास से 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत हों गई। कई दर्जन गायों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. मवेशी तस्कर के घर से मवेशियों का शव बरामद किया गया है. चारा और पानी का इंतजाम नहीं किया गया था. जिससे तड़प-तड़पकर गायों की मौत हों गई। यह भयावह स्थिति देखकर लोगों मे भारी आक्रोश है. प्रशासन व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. पथरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 का मामला है।