छत्तीसगढ़

Chhattisgarh के 100 से अधिक स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे, बमबारी के बाद बंकर में ले जाए गए सभी छात्र, वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मदद की अपील

रायपुर रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा है। अब तक इस हमले में 137 लोगों को मौत हो चुकी है। इधर भारत के 20 हजार के करीब छात्र यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। स्थिति ऐसी है कि छात्रों के पास रोटी और चावल भी खत्म हो चुके है। मैगी खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए भारतीय दूतावास लगातार कोशिश कर रहा है। लेकिन हालात खराब होने की वजह से छात्र जहां है, वहीं फंस गए हैं। वहां बमबारी के बाद छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को सुरक्षित बंकर में ले जाया गया है।

छात्रों ने वीडियो भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा और घर वापसी के लिए मदद की अपील की है। छत्तीसगढ़ के 100 से 150 स्टूडेंट्स के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें सरकार से मदद की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। छात्र काफी डरे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं।

यूरोपियन यूनियन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध

यूरोपियन यूनियन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. इसका असर बैंकिंग सेक्टर, राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियां, ऑयल रिफाइनिंग इंडस्ट्री और प्रौद्योगिकी निर्यात पर 70 फीसदी तक पड़ेगा. रूस के डिप्लोमेट और बिजनेसमैन को अब ईयू वीजा नहीं मिलेगा.

Related Articles

Back to top button