ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्यभर में 12 लाख से ज्यादा लोग हो रहे परेशान, राशन कार्ड में एक भी नाम कटने पर पूरा राशन रुक गया

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत राज्यभर के राशनकार्डधारकों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। हाल ही में चल रहे सत्यापन के दौरान यदि किसी राशन कार्ड में एक भी सदस्य का नाम कट गया है या अपात्र पाया गया है, तो पूरे परिवार का राशन रोक दिया जा रहा है। अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों का राशन रोका गया है। यह मामला खाद्य संचालनालय तक पहुंच चुका है।

खाद्य विभाग के अफसर बार-बार कहते रहे हैं कि किसी भी राशनकार्डधारक का राशन बंद नहीं होना चाहिए, लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में राशन का आवंटन अभी भी नहीं हो रहा। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार केवाईसी कराने की अपील के बावजूद कई लोग सत्यापन नहीं करवा रहे थे, इसलिए अब सख्ती की जा रही है।

राजधानी रायपुर में भी 15 हजार से अधिक लोगों का राशन रोक दिया गया है। शिकायत लेकर लोग रोज खाद्य विभाग के कार्यालय आते हैं, जहां अफसर उन्हें केवाईसी करवा कर वापस भेजते हैं। राशन कार्डधारक अपने राशन की दुकान पर जाकर या घर बैठे ‘मेरा ई-केवाईसी’ मोबाइल एप के जरिए सत्यापन कर सकते हैं।

राज्यभर में 82.18 लाख राशन कार्डों में 2.73 करोड़ लोगों का राशन बांटा जा रहा है। अब तक 2.30 करोड़ लोगों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि 43 लाख लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है।

सत्यापन न होने पर राशन रुकने की मुख्य वजह यह है कि राज्य में सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर कोई सदस्य अपात्र है या आधार व अन्य विवरण में अंतर है, तो सिस्टम पूरे परिवार का राशन रोक देता है।

दूसरी समस्या नई ई-पॉस मशीन की बार-बार खराब होने की है। दुकानदारों का कहना है कि नई मशीन ब्लूटूथ या अन्य कारणों से सही काम नहीं कर रही। इससे राशन वितरण में लंबा समय लग रहा है।

जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा का कहना है कि जिन लोगों का राशन नहीं मिल रहा, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सत्यापन के तुरंत बाद सिस्टम अपडेट होगा और राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button