ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून जाएगी 15 अक्टूबर के बाद, अब तक 86 प्रतिशत कोटा फुल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर तक मानसून के कोटे की लगभग 86 फीसदी बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर प्रदेश में मानसून सीजन में 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 977.9 मिमी पानी गिर चुका है।

मानसून का सीजन 30 सितंबर को खत्म होगा, इसलिए शेष 24 दिनों में लगभग 166 मिमी और बारिश की आवश्यकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी, इसलिए इसके बाद भी बारिश की गतिविधियां कुछ हद तक जारी रह सकती हैं।

पूरे प्रदेश में पिछले सप्ताह मानसून की गतिविधियां तेज रहीं। उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश हुई। कोरबा में बांध टूट गया, कई गांवों में पानी भर गया और लोग प्रभावित हुए। नदी-नाले उफान पर आ गए और जीवनयापन प्रभावित हुआ।

हालांकि, अब बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। करतला में सबसे अधिक 30 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। दंतेवाड़ा, बास्तानार, बेलरगांव, मैनपुर, भानपुरी और तखतपुर में लगभग 20 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा देखी गई। राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश हुई। शनिवार को दिन के समय कुछ इलाकों में भी हल्की वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शेष मानसून अवधि में भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन हल्की और मध्यम बारिश के दौर चलते रह सकते हैं। आम जनता को नदी-नाले और बांधों के पास सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बार मानसून ने प्रदेश में औसत बारिश से अधिक पानी बरसाया है और अब बारिश की गतिविधियां सामान्य होने लगी हैं। किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब राहत मिलने लगी है।

Related Articles

Back to top button