छत्तीसगढ़
आज से शुरु हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड से जुड़े मुद्दे हैं सदन में गूंजने वाले हैं. वहीं कांग्रेस सदन से सड़क तक अपने विरोध की आवाज बुलंद करेंगी.
सोमवार से मॉनसून सत्र का आगाज: पहले दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी,इसके बाद प्रश्न काल की शुरुआत होगी. सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना सदस्यों को दी जाएगी. फिर उसके बाद सभापति तालिका की घोषणा सदन में की जाएगी. वित्तीय वर्ष 2024-2025 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सदन में रखेंगे.