ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पक्षों ने सत्र को लेकर अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज शाम 4 बजे रायपुर के राजीव भवन में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। इस दौरान पीसीसी प्रमुख दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार करेगी। पार्टी ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि वे सदन में सक्रिय होकर सरकार की नाकामियों को उजागर करें। बिजली दरों में वृद्धि, डीएपी खाद की कमी, कानून व्यवस्था, अवैध रेत और शराब कारोबार, पेड़ कटाई, राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे। इसके अलावा भारत माला परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सदन में तीखी बहस की संभावना है।

विधानसभा में कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। विधायक दल ने अब तक 996 सवाल लगाए हैं और प्रमुख विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, भाजपा भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के नवा रायपुर स्थित निवास में होगी, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button