मुंबई में मोनोरेल ट्रेन डिरेल होकर हवा में लटकी, 3 कर्मचारी घायल; ट्रायल रन के दौरान बड़ा हादसा

मुंबई। मुंबई के वडाला डिपो में बुधवार की सुबह एक मोनोरेल ट्रेन ट्रायल रन के दौरान पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन दो बीम के बीच हवा में लटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना में ट्रेन कैप्टन समेत तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। ट्रेन का निचला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने बताया कि ट्रेन पूरी तरह खाली थी और किसी यात्री को चोट नहीं आई। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब ट्रेन को एक गाइडवे बीम से दूसरे बीम पर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और इंजन हवा में अटक गया।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। शाम तक एक भारी क्रेन की मदद से ट्रेन को बीम से हटाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में मोनोरेल को झुकी हुई और हवा में लटकी हालत में देखा गया।
यह पहला हादसा नहीं है। तीन महीने पहले भी मुंबई मोनोरेल में तकनीकी खराबी से बड़ा संकट खड़ा हो गया था। उस दौरान 800 से ज्यादा यात्री ऊंचे ट्रैक पर करीब दो घंटे तक फंसे रहे थे। बिजली जाने से ट्रेनें रुक गई थीं और एसी बंद होने के कारण कई यात्रियों का दम घुटने लगा था।
लगातार हो रही तकनीकी खामियों के कारण मुंबई मोनोरेल प्रोजेक्ट की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं। MMMOCL ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





