
संदेश@धमतरी। जिले में शुक्रवार को दो सड़क हादसे बंदर के कूदने के कारण हुए। इन हादसों में एक नर्स की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल है। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पहली घटना भखारा थाना क्षेत्र के डोमा गांव की है.जब बाइक सवार शिक्षक दंपत्ति सड़क से गुजर रहे थे तभी एक बंदर अचानक सामने छलांग लगा दिया। जिससे बाइक बेकाबू होकर गिर पड़ी और पति पत्नी घायल हो गए। दोनों घायलो को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला को गभीर चोट आई है। वही दूसरी घटना धमतरी शहर में एनएच 30 पर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जब एक नर्स अपने स्कूटर से जा रही थी। तभी उसकी गाड़ी के सामने एक बंदर अचानक कूद गया। नर्स स्कूटर सहित सड़क पर गिर पड़ी। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।