छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

कहां है प्रशासन ! इस खरीदी केंद्र में खुलेआम मांगा जा रहा पैसा….और बहाने लेबर के…जानिए क्या है पूरा मामला

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। रामानुजगंज जिले के धान खरीदी केन्द्र बगरा का धान खरीदी समीति में किसान सें धान बेचने के नाम पर खुलेआम पैसा मांगा जा रहा है। और गरीब किसान मजबुर होकर अपने झोला सें 500 सौ का नोट निकाल कर दिया गया। समीति प्रबन्धक सें फोन से पैसा लेन देन की बातें पर पक्ष जानना चाह तो समीति प्रबन्ध के द्वारा बताया गया कि एक लेबर ले रहा था ।

क्या लेबर अपने मन से तो पैसा लेने का साहस नहीं करता। मगर समीति प्रबन्धक की मिली भगत सें किसानो से समीति में पैसा वसुल किया जा रहा है मजबूर किसान कितना खुन पसीना एक करके धान पैदा करता है और धान होने पर धान खरीदी केन्द्र में बेचने जाना गुनाह कर देता है जब शासन के द्वारा धान खरीदी के लिए समिति खोला गया है तो यह पैसा वसूल करने का आदेश कौन देता है। यह तो पैसा लेने वाला ही बताया कि किसके आदेश अनुसार किस से पैसा वसूल किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button