
रायपुर. राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक पर चाकू से हमला कर लूट का मामला सामने आया था. दो गाड़ियों में सवार पांच युवकों ने सरेराह वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी तफ्तीश के लिए लगाया. तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद नाबालिग तक पुलिस पहुंची. कड़ाई से पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. उसके बाद पुलिस ने नाबालिग के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन प्रार्थी ने नाबालिग के साथ छेड़खानी की थी. इसकी भनक युवती के नाबालिग गर्लफ्रेंड को हुई. इसके बाद उसने अपने साथियों को फोन कर बदला लेने की रणनीति बनाई. उसी दिन नाबालिग अपने साथियों के साथ अभनपुर इलाके में बीच रास्ते पर प्रार्थी को रोका और चाकू मारकर उसके मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. प्रार्थी के गले और जांघ में चाकू से हमला किया गया था. जिसे उपचार के लिए अभनपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अभनपुर पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकल समेत चार चाकू भी बरामद किया है.