महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं सुजाता सौनिक

नई दिल्ली। आईएएस सुजाता सौनिक को महाराष्ट्र का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राज्य में वो इस पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार ने उनकी नियुक्ति की है. सुजाता सौनिक (Sujata Saunik) 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं.
सुजाता सौनिक इससे पहले राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं. जिसके बाद अब उन्हें मुख्य सचिव पद संभालने का मौका मिला है. मुख्य सचिव के रूप में सुजाता सौनिक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा और वह जून 2025 में रिटायर्ड होंगी. उन्होंने रविवार को मुख्य सचिव नितिन करीर से पदभार ग्रहण किया.
पति मनोज सौनिक भी रह चुके मुख्य सचिव
एबीपी माझा के मुताबिक सुजाता सौनिक प्रदेश की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज सौनिक की पत्नी हैं. इससे पहले मनोज सौनिक राज्य के मुख्य सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. सुजाता सौनिक की नियुक्ति के साथ यह पहली बार होगा जब पति-पत्नी मुख्य सचिव होंगे.